शंकुन्तला देवी मानव कम्प्यूटर
दोस्तों आज हम बात करेंगे भारत की एक महान गणितज्ञ शकुन्तला देवी की दोस्तों शकुन्तला देवी को जो ख्याति मिलनी चाहिए थी वो शायद हम भारतीय उन्हें नहीं दे सके. दोस्तों शकुन्तला देवी जी का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज था। यदि आप को मेरी इस पोस्ट पर विश्वास न हो तो आप यूट्यूब पर जाकर शकुन्तला देवी को सर्च करके देख सकते उनके लाइव इंटरविव देख सकते है।
शकुन्तला देवी द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड -
28 सेकेंड में 7,686,369,774,870 को 2,465,099,745,779 से गुणा करके सन 1982 में।
50 सेकेंड में 201संख्याओं के एक नंबर का 23 स्क्वेयर रूट कैलकुलेट कर लिया था।
शंकुन्तला देवी द्वारा दिखी गयी किताब
सन 1977 में शकुन्तला देवी ने 'द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल' नाम की एक किताब लिखी.
जीवन परिचय
शकुन्तला देवी का जन्म 4 नवम्बर 1929 को बंगलौर(भारत ) में हुआ था। दोस्तों शकुन्तला देवी बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी थी।
शकुन्तला देवी ने को अपनी पढाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी क्योंकि उनके पिता सर्कस में काम करके 2 रुपये उनकी फीस नहीं दे पाए।
शकुन्तला देवी का कहना था की आप बिना गणित के कुछ नहीं कर सकते क्योंकि आप के चारो तरफ सब कुछ गणित है
शकुन्तला देवी का निधन श्वास और हृदय की समस्या के कारण हुआ था।
शकुन्तला देवी का निधन(83वर्ष )की उम्र में 21 अप्रैल 2013 को बंगलौर (भारत ) में हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
Please comment on you like this post.