स्टाइरीन गैस क्या है
हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे स्टाइरीन गैस क्या होती है स्टाइरीन गैस का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है स्टाइरीन गैस से क्या नुकसान हो सकता है स्टाइरीन गैस की प्रवित्ति कैसी होती है।
स्टाइरीन गैस क्या है
सामान्यतः अगर हम कहे तो स्टाइरीन एक बेरंग तरल पदार्थ होता है जो हवा के संपर्क में आते ही गैस बनकर हवा के साथ फैलने लगता है ,यदि आसपास के वातावरण में स्टाइरीन गैस ज्यादा हो तो आपको इसकी एक मीठी सी गन्ध आएगी पर कई कम्पनिया इसमें एल्डिहाइड चीजे मिलती है जिससे इसमें दुर्गन्ध आने लगती है।
स्टाइरीन गैस से हानि
स्टाइरीन गैस की वजह से सामान्यतः लोगो की आँखों में तेज जलन ,सास लेने में परेशानी ,चक्कर आना ,बेहोश हो जाना जैसी चीजें हो जाती है एक बात ये भी देखने में आती है की जो लोग स्टाइरीन गैस की फैक्ट्रियो में काम करते है ,वो अक्सर शिकायत करते है की उनके सिर में दर्द हो रहा है उनको चक्कर आ रहे है ये शिकायते सामान्य होती है। स्टाइरीन पुरुष और महिलाओ दोनों में अलग समस्याएँ उत्पन्न करता है।
स्टाइरीन गैस का उपयोग
दोस्तों स्टाइरीन गैस का ज्यादातर उपयोग पैकजिंग मैटेरियल इलेक्ट्रिकल इन्सुलेशन ,फइबरग्लास ,प्लास्टिक पाइप ,ऑटो मोबाइल पार्ट्स चाय के कप कालीन आदि बनाने में उपयोग होता है। स्टाइरीन गैस प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली कम्पनियो से निकलने वाले धुँए या फिर फोटोग्राफी मशीन से भी निकलता महशूस किया जा सकता है।
दोस्तों कैसी लगी आपको स्टाइरीन गैस पर हमारी दी गई ये जानकारी आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
एक टिप्पणी भेजें
Please comment on you like this post.