Vishva ki Pramukh Pavne
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है विश्व की प्रमुख पवनों के बारे में कौन सी पवन कहाँ चलती है और उसकी प्रकृति कैसी है ठंडी पवन है या शुष्क या गर्म तो चलिए दोस्तों जानते है जानते है विश्व की प्रमुख पवनों के बारे में।
विश्व की प्रमुख पवने
चिनूक पवन --
यह रॉकी पर्वत के पूर्वी ढालो के शहारे चलने वाली गर्म तथा शुष्क पवन है जो दक्षिण में कोलोरैडो के दक्षिण भाग से लेकर उत्तर में कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया तक प्रवाहित होती है इस प्रभाव से बर्फ पिघल जाती है एवं शीतकाल में भी हरी -भरी घासे उग जाती है।
हमारा इम्यून सिस्टम क्या करता है वायरस को हराने के लिए ?
हमारा इम्यून सिस्टम क्या करता है वायरस को हराने के लिए ?
फॉन पवन --
यह चनूक के समान ही आल्पस पर्वत के उत्तरी ढाल के सहारे उतरने वाली गर्म तथा शुष्क पवन है इसका सर्वाधिक प्रभाव स्विट्जरलैंड में होता है
सिरॉको पवन --
यह गर्म शुष्क तथा रेत से भरी हवा है जो सहारा के रेगिस्तानी से उत्तर की ओर भूमध्य सागर से हो कर इटली और स्पेन में प्रविष्ट होती है मिश्र, लीबिया, ट्यूनीशिया में सिरॉको के स्थानीय नाम क्रमशः खमसिन, गिबली, चिली आदि है।
एक भारतीय जानवर की वफ़ादारी
सामुन पवन --
यह ईरान व इराक के कुर्दिस्तान से चलने वाली स्थानीय पवन है जो फॉन के समान विशेषताए रखती हैं।
शामल पवन --
यह ईरान, इराक और अरब के मरुस्थलीय क्षेत्र में चलने वाली गर्म शुष्क व रेतीली हवाएं हैं।
हबूब पवन --
उत्तरी सूडान में मुख्यतः खारतूम के समीप चलने वाली यह धूलभरी अँधिया हैं जिनसे दृश्यता कम हो जाती है
हरमटटन पवन --
सहारा रेगिस्तान में उत्तर पूर्वी तथा पूर्वी दिशा से पश्चिमी दिशा में चलने वाली यह गर्म तथा शुष्क पवन है गिनी तट पर इसे डॉक्टर पवन भी कहा जाता है।
*इस देश को है इन 4 से खतरा*
ब्रिकफील्डर पवन --
आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रान्त में चलने वाली यह उष्ण व शुष्क पवन है।
नार्वेस्टर पवन --
यह उत्तरी न्यूजीलैंड में चलने वाली गर्म व शुष्क हवा है।
लू पवन --
यह उत्तरी भारत में गर्मियों में उत्तर पश्चिम तथा पश्चिम से पूर्व की दिशा में चलने प्रचंड व शुष्क हवा है।
सेण्टाऐना पवन --
यह कैलिफोर्निया में चलने वाली गर्म व शुष्क पवन है।
मिस्ट्रल पवन --
यह ठंडी ध्रुवीय पवने जो राइन नदी की घाटी से होकर चलती है एवं रूम सागर (भूमध्यसागर) के उत्तरी पश्चिमी भाग विशेषकर स्पेन व फ्रांस को प्रभावित करती हैं।
विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है?
बोरो पवन --
मिस्ट्रल के समान यह भी एक शुष्क व अत्यधिक ठण्डी पवन है।
ब्लिजार्ड या हिम झंझावात पवन --
ये बर्फ के कणों से युक्त ध्रुवीय पवने है इससे साइबेरियाई क्षेत्र, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका प्रभावित होता है।
पैपेरो पवन --
ये अर्जेन्टीना ,चिली, व उरुग्वे, में बहने वाली तीव्र ठण्डी ध्रुवीय पवने है।
तड़ित झंझा पवन --
तूफान का वह रूप जिसमे गर्जन तड़ित भारी वर्षा एवं ओला की प्रकृति पायी जाती है तड़ित झंझा (Thunderstome) कहलाता है प्रायः यह शीत वाताग्र के गुजरने के बाद परित्यशित होता है विषुवत रेखीय प्रदेशो और अन्तर उष्णकटिबंधीय अभिसरण मंडल में अनेक तड़ित झंझा का अनुभव किया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्या है?
सारगैसो सागर पवन --
उत्तरी अटलांटिक महासागर में उत्तर भूमध्य रेखीय धारा गल्फस्टीम तथा कनारी धारा द्वारा एक प्रतिचक्रवातीय प्रवाह क्रम पाया जाता है और इसमें सौर गैसम घास फैली रहती है। इस भाग को सौर गैसों सागर कहा जाता है। सौरगैसो सागर को सर्वप्रथम स्पेन के नाविकों ने देखा था। सौर गैसों सागर के चारो ओर समुद्री धाराएं प्रवाहित होती है। इस सागर का तट नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
Please comment on you like this post.