Top 25 G.K. Questions in Hindi
Top 25 G.K. Questions in Hindi Top 25 G.K. Questions in Hindiहेलो दोस्तों आज मै आप के लिए कुछ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर ले कर आया हो जो आप के लिए अत्यंत उपयोगी होंगे आप की परीक्षाओ के लिए एसएससी ,रेलवे ,पुलिस ,बैंकिंग ,और अन्य कॉम्पटेटिव परीक्षाओ के लिए दोस्तों हमे अक्सर ऐसे प्रश्न मिल जाते है जो हमें बहुत ही सरल तो लगते पर हम उनके उत्तर भूल जाते है या हम उनपर ध्यान नहीं देते तो दोस्तों आज मई आप के लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया हूँ।
Top 25 G.K. Questions in Hindi
1. 'रानी केतकी की कहानी' की भाषा कोकहा जाता है?
Ans >-खडीबोली
Top 25 G.K. Questions in Hindi
2. पंच-परमेश्वर किसकी रचना हैं?
Ans »-प्रेमचंद की
3. “बाँगरू”' बोली का किस बोली से निकट
सम्बन्ध है?
Ans»-खड़ीबोली
4. आश्ध प्रदेश की राजकीय भाषा है?
Ans »--तेलुगु
5. “हिन्दी साहित्य का अतीत; भाग- एक' के
लेखक का नाम है?
Ans»--डॉ. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
6. “हंस जवाहिर' रचना किस सूफी कवि द्वारा
रची गई थी?
Ans >-कासिमशाह
7. अमीर ख़ुसरो ने किसके विकास में अग्रणी
भूमिका निभाई?
Ans »-खडी बोली
8. त्रिपुरा की राजभाषा है?
Ans »--बांग्ला
9. आँख की किरकिरी होने का अर्थ हैं?
Ans »--अप्रिय लगना
10. लाल पीला होने का अर्थ हैँ?
Ans »-क्रोध करना
11. “नमक का दरोगा' कहानी के लेखक हैं?
Ans »--प्रेमचंद
12. किस नाटककार ने अपने नाटकों के लिए
रंगमंच को अनिवार्य नहीं माना है?
Ans >> -जयशंकर प्रसाद
13. “प्रभातफेरी' काव्य के रचनाकार कौन हैं?
Ans »--नरेन्द्र शर्मा
14. “निशा -निमंत्रण' के रचनाकार कौन हैं?
Ans »-हरिवंश रायबच्चन
15. बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे?
Ans »>-जयपुर नरेश जयसिंह के
16. “अतीत के चलचित्र' के रचयिता हैं-
Ans. महादेवी वर्मा
17. “प्रेमसागर' के रचनाकार हैं?
Ans. »-लल्लू लालजी
18. वीरों का कैसा हो वसंत कविता के रचयिता
हैं?
Ans »-सुभद्रा कुमारी चौहान
19. “आँसू' (काव्य) के रचयिता हैं?
»>--जयशंकर प्रसाद
20. “पंचवटी' कौन-सा समास है?
Ans >-द्विगु
21. *रामचरितमानस' में कितने काण्ड हैं?
Ans. 7
22. “पद्मावत' किसकी रचना है?
Ans »-मलिक मुहम्मद जायसी
23. “बैताल पच्चीसी' के रचनाकार हैं?
Ans »--सूरति मिश्र
Top 25 G.K. Questions in Hindi
24. “लहरें व्योम चूमती उठती। चपलाएँ असंख्य
नचती।' पंक्ति जयशंकर प्रसाद के किस रचना
का अंश है?
Ans »-कामायनी
25. किस छायावादी कवि ने संवाद शैली का
सर्वाधिक उपयोग किया है?
Ans >-जयशंकर प्रसाद
Top 25 G.K. Questions in Hindi
दोस्तों अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स जरूर बताएं आवर अपने दोस्तों के साथ साझा करे। जिससे उन्हें भी मदद मिल सके अपनी परीक्षा में उत्तीर्ण होने का।
एक टिप्पणी भेजें
Please comment on you like this post.