Some Important Tools used in Science
(विज्ञान में प्रयोग किये जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण उपकरण )
हेलो दोस्तों आज मै आप के लिए कुछ डिफरेंट या आप कह सकते हैं कुछ अलग तरीके का पोस्ट लेकर आया हूँ जिसमे आप को विज्ञान में प्रयोग किये जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण उपकरणों के बारे में बताने जा रहा हूँ एक बॉलीवुड के गाने के द्वारा क्योंकि हमारी एक बड़ी गम्भीर समस्या हे की हमे गाने तो जल्दी याद हो जाते है पर प्रश्न उत्तर नहीं याद होता तो बस यही सोच कर मैंने ये बना दिया है मुझे पूर्ण विश्वास है की आप को आप परीक्षा में सहायक होगा।
Some Important Tools used in Sciencet Tools used in Science
Some Important Tools used in Science
दीदी केग देवर दीवाना
कितना है प्रेशर ये बैरोमीटर से बताना
पागल है कोई इसको बताना
प्रकाश तीक़ता फ़ोटोमीटर से माप आना
फैदोमीटर मंगाया, जानने को पानी की गहराई
बो अल्टीमीटर ले आया, बताने को कितनी है अँचाई
वायु की आद्रता मापने को हाइग्रोमीटर मंगाया Some Important Tools used in Science
द्रवों के विशिष्ट घनत्व वाला वो हाइड्रोमीटर ले आया
हाइग्रो व हाइड्रो में उलझ न जाना
शद्व दुध के लिये लैक्टोमीटर ही लाना
भाभी तेरी बहना को माना
ग्राउंड की तीव्रता आडोमीटर से बताना
रोड गाडी के लिये स्पीडोमीटर लगवाना
एरोप्लेन की गति टेकोमीटर मरे ही बताना
किकनी ठेज पवन है एनिमोमीटर बताऐ
यथार्थ समय बताने क्रोनोम्रीटर ले आये Some Important Tools used in Science
कितनी तीव्र सूर्य किरण है बताए एक्टियोमीटर
गैस का प्रेशर मापने ले आओ मैनोमीटर
गोल सिक्के का व्यात् कैलीपर्स से बताना
अर्धव्यास के लिये स्फेरोमीटर ही लाना
Some Important Tools used in Science
दोस्तों आहत आप को ये जानकरी अच्छी लगे तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे यदि आप की ऐसी जानकारी चाहिए तो आप हमें जरूर बताये।
एक टिप्पणी भेजें
Please comment on you like this post.