Duniya ki 10 sabse khatarnak Road
दोस्तों हम चाहते है कि हर रोज हमें रोचक जानकारी मिले तो चलिए आज हम बात करते है दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रोड जहा एक साल में कई रोड दुर्घटनाएं होती पर ,इनमे से कुछ रोड ऐसे है जिन पे गाड़ियों की लाइन लग जाती है तो आइये दोस्तों जानते है दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रोड कौन से हैं।
एक ऐसा रोड इंडिया मे भी है जिसके बारे मे हम आपको अवगत करवाएँगे। चलिये सबसे पहले हम सबसे खतरनाक रोड से शुरू करते है।
1. North Yungas Road Bolivia
सबसे खतरनाक रोड जिसको Grove’s Road, Coroico Road, Death Road, Road Of Death, और Road Of Fate के नाम से जाना जाता है यह North Yungas Road है जो की La Paz से Coroico तक जाता है जिसकी दूरी 56 किलोमीटर है। यह साउथ अमरीका के बोलिविया देश मे है। यह तकरीबन 200 से 300 यात्री रोड हादसे मे हर साल मारे जाते है।2. Jalalabad-Kabul Road Afganistan
काबुल से लेकर जलालाबाद तक का रोड दूसरा सबसे खतरनाक रोड है जो की अफगानीस्थान मे है। इसकी लंबाई 65 किलोमीटर की है यहा पर ट्रक सबसे ज्यादा चलते है और इसमे 600 मीटर की चढ़ाई भी शामिल है जिसके साथ साथ कई जगह पर रोड को चौड़ाई भी कम है।
3. Jemes Daltan Highway, Alaska
तीसरा सबसे खतरनाक रोड Dalton Highway है यह 666 किलोमीटर लंबा है और Elliott Highway से शुरू होकर Deadhorse Arctic पर खत्म होता है। यह पाइप लाइन के काम के लिए 1974 मे बनाया गया था और इसका नाम James Dalton के नाम पर रखा गया था जो की एक इंजीनियर थे।
4. Karakoram Highway, Pakistan
चौथा खतरनाक जो रोड है वो है N-35 नेशनल हाइवे 35। Karakoram Highway को China-Pakistan Friendship Highway भी कहा जाता है।
5. Guoliang Tunnel Road, China
पांचवा सबसे खतरनाक रोड जो की चाइना का Guoliang Tunnel है। यह 1972 मे गाँव के लोगो ने प्लान बना कर इसको बनाना शुरू किया था इसमे पत्थरो को हथोड़ो और छेनी से बनाया था।
6. The Zoji Pass, India
7. Skippers Canyon Road, New Zealand
सातवे स्थान पर New Zealand का Skippers Canyon रोड है जिसकी लंबाई लगभग 22 किलोमीटर है। यह सबसे शंकरी सड़क है जिसकी वजह से यहा हादसे होने के संभावना सबसे ज्यादा रहती है।
8. Los Caracoles Pass, Chile
यह रोड Andreas से शुरू होकर Chile और Argentina तक है इस रोड मे बहुत सारे घुमाव है जिसकी वजह से यहा पर ड्राइविंग करना थोड़ा मुश्किल और इसके साथ यह एक व्यस्त रोड है।
9. The Stelvio Pass, Italy
नोंवे स्थान पर इटली का Stelvio Pass है। इस रोड पर भी हर साल बहुत सारे हादसे होते है। इस रोड पर ज्यादा स्पीड से आप द्र्विंग नही कर सकते है और इसकी ऊंचाई 9045 फीट है।
10. Sichuan Tibet Highway, China
दसवे स्थान पर चाइना का हाइवे नंबर जी318 है यह Shanghai से शुरू होकर Zhangmu तक जाता है जिसकी लंबाई 5476 किलोमीटर है। और इस रोड पर हर साल लगभग 7500 लोगो की जान जाती है। जिसका सबसे बड़ा कारण पहाड़ खिसकना और खराब मौसम है।
यहाँ पर हमने आपको दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रोड के बारे मे बताया है। इसके अलावा भी कई रोड है जिनपर ड्राइविंग करना आसान नही है और वहाँ के मृत्यु दर भी ज्यादा है।
दोस्तों आज हमने आपको दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रोड के बारे में बताया यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें भी कमेंट बॉक्स में बताएं।
एक टिप्पणी भेजें
Please comment on you like this post.