रसायन विज्ञान प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important question of Chemistry)
हेलो स्टूडेंट्स आज हम रसायन विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो की बात करेंगे जो हमे सहायक होंगे हमारी एसएससी ,आरआरबी ,और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं में यदि आप कोई गलती लगे तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं जिसके फलस्वरूप हम उसे सही कर सकें।रसायन विज्ञान प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important question of Chemistry)
रसायन विज्ञान प्रश्न और उत्तर
Q.1तांबे एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?Ans . काँसा
Q.2 कौन-सा अधातु कमरे के ताप में द्रव होता है ?
Ans . ब्रोमीन
Q.3 सीसा और टीन की मिश्र धातु को क्या कहते हैं ?
Ans . सोल्डर
Q.4 कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?
Ans . हीरा
Q.5 कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?
Ans . कॉपर ऑक्साइड
Q.6 सिलिका क्या है ?
Ans. उपधातु
Q.7 धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?
Ans. आघातवर्ध्यता
Q.8 अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?
Ans. अमलगम
Q.9 लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?
Ans . हाइड्रोजन गैस
Q.10 निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है. ?
Ans . जल में विलयेता
Q.11 जस्ता के अयस्क है ?
Ans . जिंक ब्लेड
रसायन विज्ञान प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important question of Chemistry)
Q.12 एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
Ans. आँक्सीजन गैस
Q.13 इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
Ans . 2 %
Q.14 किस धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
Ans . कैल्सियम
Q.15 निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
Ans . उदासीनीकरण और विस्थापन
Q.16 सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
Ans . उदासीनीकरण
रसायन विज्ञान प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important question of Chemistry)
Q.17 किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
Ans . अभिकारक
Q.18 श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
Ans . उष्माक्षेपी अभिक्रिया
Q.19 सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
Ans . सोडियम
Q.20 आभूषण बनने वाला सोना होता है ?
Ans . 22 कैरेट का
Q.21 सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?
Ans . सबसे अच्छे चालक हैं
रसायन विज्ञान प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important question of Chemistry)
Q.22 इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
Ans . मरकरी
Q.23 भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ?
Ans . Ag
Q.24 निम्न में से कौन अधातु है ?
Ans. हाइड्रोजन
रसायन विज्ञान प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important question of Chemistry)
Q . 25 नाभिकीय बल क्या है ?
Ans. लघु परासी आकर्षण बल
रसायन विज्ञान प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important question of Chemistry)
एक टिप्पणी भेजें
Please comment on you like this post.